देश

IPL 2022: वीजा मिलने के बाद भारत पहुंचे सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली, इस वजह से नहीं खेलेंगे पहला मैच

विस्तार

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली को भारत का वीजा मिल गया है और वह मुंबई पहुंच गए हैं। हालांकि, वह पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन को टीम से जुड़ने से पहले यहां तीन दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि मोईन भारत पहुंच गए हैं और जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे। वह नियमों के अनुसार क्वारंटीन होंगे और उसके बाद दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

मोईन पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर हैं और ऐसे में उन्हें नियमों और प्रक्रिया की वजह से वीजा मिलने में देरी हुई।

चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में हराया था। इस बार दोनों ही टीमें लीग के पहले मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च (शनिवार) को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। गत चैंपियन सीएसके का दूसरा मैच 31 मैच को लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ होगा।

मोइन के ऑलराउंड खेल की वजह से चेन्नई ने उन्हें नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। मोइन ने पिछले सीजन में 15 पारियों में 357 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने छह विकेट भी लिए थे। मोइन ने चेन्नई को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button